महाराष्ट्र : नासिक बस हादसे में हुई मौतों पर PM मोदी और CM शिंदे ने जताया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र : नासिक बस हादसे में हुई मौतों पर PM मोदी और CM शिंदे ने जताया शोक, आर्थिक मदद का ऐलान

महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। सभी

महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसा हो गया।  हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। सभी लोगों की मौत आग से झुलसने की वजह से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक हादसे में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक बस हादसे पर शोक जताया और साथ ही हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRFसे दो- दो लाख  से 2-2 रुपये की राशि देने की घोषणा की।घायलों को 50 -50 हजार रुपये दिए , घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी शोक व्यक्त करते हुए सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।  
बस में कुल 30 से ज्यादा यात्री सवार थे
आपको बता दे कि ये घटना उस समय हुई, जब बस यवतमाल से मुंबई की ओर जा रही थी। यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई है।इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।घटना के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया।राहत बचाव कार्य जारी है, और तकरीबन 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल थी।हादसे का शिकार हुई बस में कुल 30 से ज्यादा यात्री सवार थे। घटना के बारे में कुछ घायलों ने बताया है कि बस स्लीपर थी। जिस वजह से जब घटना जब घटना हुई तो सभी लोग सो रहे थे ,लेकिन अचानक बस पलटी और उसमें आग लग गई। एकदम से सब हैरान रहे गए , 11 लोग जिंदा ही जल गए। बाकी बचे हुए लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया और उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।  
 सीएम शिंदे ने दिए जांच के आदेश 
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया। इस घटना के तुरंत बाद ही सीएम शिंदे ने जांच के आदेश दे दिए है।  इसके साथ ही जिला अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।