10 जून को राज्यसभा के चुनाव होने जा रहे है ,ऐसे में सभी राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवारो को मैदान में उतार दिया है। बात अगर महाराष्ट्र की करे तो वहाँ की 6 सीटों पर चुनाव होना है ,लेकिन इस बार 7 उम्मीदवारो ने नामांकन भरा है ,जिनमे शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को टिकट दिया है वही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी पर भरोसा जताया है।
MVA के समर्थन को लेकर एआईएमआईएम का बयान
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें है जिनमें से एआईएमआईएम के पास दो सीट हैं। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि उनसे राज्यसभा के चुनावो के लिए सत्ताधारी दलों के किसी भी नेता ने समर्थन के लिए संपर्क नहीं किया है। ओवैसी ने नांदेड़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘यदि उनको हमारा समर्थन लेना है तो उन्हें हमसे संपर्क करना चाहिए।’’उन्होंने आगे कहा कि यदि उन्हें हमारा समर्थन चाहिए तो ठीक है, नहीं तो हम एक-दो दिनों के भीतर अपना फैसला ले लेंगे की किसे समर्थन करना है।’’
एआईएमआईएम -शिवसेना का एक दूसरे को सुझाव
वही औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर सत्ताधारी गठबंधन भाजपा को हराना चाहता है तो उसे एआईएमआईएम से खुलकर समर्थन मांगना चाहिए।’’इस बीच, शिवसेना के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि एमवीए के नेता ओवैसी के मीडिया द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर जल्द फैसला करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में कहने से कुछ नहीं होने वाला। एआईएमआईएम को एमवीए के वरिष्ठ नेताओं से सीधे संपर्क करना चाहिए।’’