Maharashtra: जारी है कोरोना का प्रकोप! सामने आए कोविड-19 के 2,087 नए मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra: जारी है कोरोना का प्रकोप! सामने आए कोविड-19 के 2,087 नए मामले

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,087 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,087 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गयी।
महाराष्ट्र में सामने आए 2,087 मामले
1659194383 oooooooooo
जानकारी के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,45,606 हो गई जबकि मृतकों की तादाद 1,48,101 पर पहुंच गई है। राज्य में कल कोरोना वायरस के 1997 मामले सामने आये थे और छह मरीज की जान चली गयी थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 2259 लोग मुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 78,84,495 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,010 है।
विभाग के मुताबिक फिलहाल कोविड-19 के मरीज 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 647 नए मामले सामने आए। इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए। विभाग के मुताबिक फिलहाल कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.84 फीसदी है। संक्रमण दर 4.52 प्रतिशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।