Maharashtra News: CM को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'एकनाथ शिंदे को उड़ा दूंगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra News: CM को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- ‘एकनाथ शिंदे को उड़ा दूंगा’

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है।बता दें महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम में

Maharastra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके कॉलर ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे को उड़ा दूँगा और इतना कहकर उसने फ़ोन कट कर दिया। 
महाराष्ट्र पुलिस को कंट्रोल नंबर 112 नंबर एक कॉल मिली थी। यह कॉल सोमवार को देर शाम आई थी।फोन करने वाले ने पुलिस से कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उड़ा देगा। 
महाराष्ट्र: सीएम शिंदे के OSD को मिली जान से मारने की धमकी, नक्सलियों ने  लाल स्याही से लिखकर भेजा पत्र । Maharashtra CM Eknath Shinde OSD Dr Rahul  Gethe received death threats
आपको बता दें सीएम को धमकी की कॉल के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और कॉलर की लोकेशन ट्रेस की।इसके बाद पुणे पुलिस ने कॉलर को गिरफ्तार कर लिया। कॉलर मुंबई के धारावी इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि कॉलर ने जब फोन किया था, उस समय वह शराब के नशे में था।मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले शख्स का नाम राजेश आगावने है. उसे पुणे के वारजे इलाके से हिरासत में लिया गया. राजेश के कॉल करने के बाद से उसकी तलाश महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई क्राइम ब्रांच भी कर रही थी.
 नागपुर एटीएस की टीम ने कार्रवाई शुरू की
बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टिम रात में धारावी स्थित उसके घर पर भी गई थी लेकिन वहां नहीं मिला। पुलिस को उसकी लोकेशन पुणे में मिली, जिसके बाद पुणे पुलिस और नागपुर एटीएस की टीम ने उसे वहां से हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।