महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्री और शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे को कोरोना हो गया है। शिवसेना पार्टी से ही सांसद अरविंद सावंत को भी कोरोना हो गया है। इसके अलाावा आदित्य ठाकरे के मौसेरे भाई और युवा सेना के सचिव वरुण देसाई और विधायक प्रताप सरनाईक को भी कोरोना हो गया है। यानी एक साथ पिछले चौबीस घंटे में शिवसेना के चार बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह पिछले कुछ दिनों से राज्य के अनेक नेताओं के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आई हैं। राज्य के मंत्रिमंडल के कुछ मंत्री और विधायकों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दी थी। यह सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है।
शिंदे ने ट्विटर पर कहा, “मैं जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित मिला हूं और चिकित्सक की देख-रेख में मेरा उपचार चल रहा है। आप सभी के आशीर्वाद से मैं कोरोना को मात दे दूंगा और जल्द ही आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।” एक अन्य ट्वीट में, सांवत ने कहा, “मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। घर पर खुद को अलग-थलग कर लिया है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात के तौर पर स्वयं की जांच कराने का आग्रह करता हूं। ध्यान रखें।”
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पिछले सप्ताह कहा था कि अब तक 10 से अधिक मंत्रियों और कम से कम 20 विधायकों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 12,160 नए मामले सामने आए और 11 रोगियों की मौत हुई। राज्य में वर्तमान में 52,422 रोगियों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है।