महाराष्ट्र : फ्लोर टेस्ट के खिलाफ SC जाएगी उद्धव सरकार, गोवा के लिए रवाना होगा बागी गुट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र : फ्लोर टेस्ट के खिलाफ SC जाएगी उद्धव सरकार, गोवा के लिए रवाना होगा बागी गुट

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली एमवीए सरकार ने फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार ने फ्लोर टेस्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने फ्लोर टेस्ट की मांग को गैरकानूनी बताया है। वहीं फ्लोर टेस्ट की घोषणा के बाद गुवाहाटी में डेरा जमाए बागी रेडिसन ब्लू होटल से गोवा के लिए रवाना हो गए हैं।
संजय राउत ने कहा कि हम राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। यह एक गैरकानूनी गतिविधि है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी और राज्यपाल मिलकर संविधान से खिलवाड़ कर रहे हैं। राज्यपाल को बस इसी पल का इंतजार था। 
ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 70 कमरे बुक
गुवाहाटी में ठहरे हुए शिवसेना के बागी विधायक रेडिसन ब्लू से निकल चुके हैं। जानकारी के मुताबिक आज हो गोवा पहुंचकर बागी विधायक कल फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होंगे। सूत्रों के मुताबिक, गोवा के ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 70 कमरे बुक किए गए हैं, जहां सभी बागी विधायक आज रुकेंगे।
फ्लोर टेस्ट के खिलाफ SC जाने के समर्थन में कांग्रेस 
इससे पहले एमवीए सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी सरकार को 30 जून को शक्ति परीक्षण का सामना करने के लिए कहने वाले राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पत्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा।
चह्वाण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट  ने 11 जुलाई तक मामले पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। वह सुप्रीम कोर्ट के उस कदम का जिक्र कर रहे थे जिसमें उसने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ शिवसेना के बागी विधायकों को राहत प्रदान करते हुए सोमवार को कहा था कि संबंधित विधायकों की अयोग्यता पर 11 जुलाई तक फैसला नहीं लिया जाना चाहिए।
कल फ्लोर टेस्ट साबित करेगी उद्धव सरकार
राज्यपाल कोश्यारी ने महाराष्ट्र के विधानसभा सचिव से गुरुवार को सुबह 11 बजे शिवसेना नीत सरकार का शक्ति परीक्षण कराने को कहा है। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वह शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार के खिलाफ शक्ति परीक्षण के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।