महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नवी मुंबई इलाके में स्थित महाराष्ट्र पावर जेनरेशन कंपनी के ऊर्जा स्टेशन में रविवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्फोट के कारणों का नहीं चला पता
पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई से 48 किलोमीटर दूर उरन में स्थित गैस टर्बाइन ऊर्जा स्टेशन के ब्वायलर के पंप में यह विस्फोट हुआ जिसके बाद शाम सवा चार बजे के करीब उसमें आग लग गयी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक जूनियर इंजीनियर समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया । अधिकारी ने बताया कि घायलों में से 1 को मृत घोषित कर दिया गया।