सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने दिया अपडेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत सिंह राजपूत केस में जांच को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने दिया अपडेट

बॉलीवुड के पापुलर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो साल हो चुके है लेकिन अभी तक

बॉलीवुड के पापुलर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो साल हो चुके है लेकिन अभी तक उनकी मौत को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिले है। इसलिए आज हम सशांत का मामला कहां तक पहुंचा इसको लेकर ही बात करेंगे। सबसे पहले आपको बता दें  सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच कर रही है। इन सबके बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने इस मामले को लेकर अपडेट भी दिया है
 डिप्टी सीएम फडणवीस ने दिया अपडेट
उन्होंने  बताया कि डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा हमने प्राइमरी सबूतों के आधार जो कहा था उसे हम इकट्ठा कर रहे हैं। उसकी क्रेडिबलिटी को जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जब लोगों ने कहा कि हमारे पास ये सारे सबूत हैं। तब हमने कहा कि सबूत जमा कीजिए आपके सबूत की क्रेडिबलिटी जांचेंगे। अगर सबूत क्रेडिबल होगा तो हम आगे बढ़ेंगे। जिन लोगों ने जो भी दावा किया है उन लोगों को हमने बुलाया जा रहा है। उनसे पूछताछ किए जा रहे हैं। कुछ एविडेंस रिकॉर्ड की गई है और कुछ चल रहा है।  
पुलिस ने जांच ठीक से नहीं की
उन्होंने कहा कोर्ट में केस था। पहले की सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया  था कि हम सीबीआई जांच नहीं चाहते। हमने जो जांच की वो सही है। हमने उसको बदला हमने कोर्ट से कहा कि हमें लगता है कि जांच अच्छे से नहीं हुई है।  हमारी पुलिस ने जांच ठीक से नहीं किया। हमारे पुलिस फिर से उसे करे। उसके ऊपर दबाव रहेगा इसलिए सीबीआई जांच करेगी। कई केस में ऐसा हुआ कि समय का फायदा मिलता है। एक डेढ़ साल जब निकल जाता है तो सबूत भी कम हो जाते हैं, सबूत भी खत्म हो जाते हैं। सबूत की वैल्यू कम हो जाती है। फिर भी हम छोड़ेंगे नहीं।
जांच एजेंसियों ने नहीं दी रिपोर्ट
आपको बता दें कि  2020 में मुंबई के अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके बेडरूम में पंखे से लटकी हुई मिली थी। उनकी मौत को पहले तो सूइसाइड माना गया  था । लेकिन फिर उनके पिता के के सिंह की एफआईआर के बाद सीबीआई की जांच शुरू हुई।
ईडी ने भी नहीं दी रिपोर्ट
 ड्रग्‍स चैट सामने आने के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने भी जांच शुरू की। वहीं दूसरी तरफ पैसों की हेराफेरी को लेकर ईडी ने भी जांच की। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से लेकर शौविक चक्रवर्ती तक की गिरफ्तारी भी हुई। लेकिन दो साल बाद अभी तक इस मामले में न तो सीबीआई ने जांच रिपोर्ट सौंपी है। न नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने जांच पूरी की है और न ही ईडी ने जांच की इसलिए सुशांत की मौत का ये मामला उठता ही रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।