महाराष्ट्र कोरोना : एक दिन में 31 हज़ार से ज्यादा नए केस, अब तक 54,283 मरीजों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र कोरोना : एक दिन में 31 हज़ार से ज्यादा नए केस, अब तक 54,283 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में

महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट जारी है। राज्य में लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना के बीच कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। अकेले मार्च महीने में यहां महामारी के 6 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नये मामले सामने आए थे। विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 102 मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक इस घातक वायरस के चलते 54,283 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। 

महाराष्ट्र : नांदेड़ में होला मोहल्ला मनाने से रोका तो लोगों ने किया हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में 20,854 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राज्य में फिलहाल 3,36,584 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं, मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 5,890 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।