महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार हर दिन पहले की तुलना में तेजी से बढ़ती जा रही हैं। जिसकों लेकर ठाकरे सरकार हाई अलर्ट मो़ड पर आ गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।हालांकि, इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्वीटर पर दी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने औपचारिक तौर से स्पष्ट किया कि मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं ओर मैंने खुद को आइसोलेशट कर लिया हैं। जिससे की यह घातक वायरस दूसरे लोगों में फैल न सकें।
I have tested #COVID19 positive and in home isolation.
Taking medication & treatment as per the doctor’s advice.
Those who have come in contact with me are advised to get Covid tests done.
Take care everyone !— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 5, 2022
अक्टूबर 2020 में भी फडणवीस हुए थे कोरोना से संक्रमित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि देवेंद्र फडणवीस को इस कोरोना महामारी से बचाने के लिए डॉक्टरों की देखरेख में सही तरीकें से उनका इलाज चल रहा हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में जो भी नेता फडणवीस के संपर्क में आया है उन लोगों से मेरी अपील है कि वह सबसे पहले अपनी कोरोना जांच करवा लें। आपकों याद होगा कि अक्टूबर 2020 में भी भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
भारत में आज आए 4270 कोरोना के नए मामले
भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में 4,270 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले दिन इसी अवधि में यहां 3,962 मामले दर्ज किए गए थे। इसी अवधि में, कोरोना से 15 लोगों की मौत दर्ज की गई, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई। इस बीच, देश के सक्रिय मामले बढ़कर 24,052 हो गए, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.06 प्रतिशत है।