Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना के आकड़े, सामने आए 881 नये मामले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra: महाराष्ट्र में फिर बढ़ने लगे कोरोना के आकड़े, सामने आए 881 नये मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 881 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब

 महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 881 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 81,12,857 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र में कल आए थे इतने मामले
कोरोना महामारी थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। हालांकि , मिली जानकारी के मुताबिक  संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,298 हो गई।इससे पहले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 730 मामले सामने आए थे जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी।बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में मुंबई में सर्वाधिक 203 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही, राज्य में बीते 24 घंटे में 963 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,59,133 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 5,426 है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है।इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,518 हो गयी।स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
कोरोना वायरस के नए मामले महाराष्ट्र में फिर क्यों बढ़ने लगे - BBC News हिंदी
पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 331
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 1,230 नमूनों की जांच की गयी। पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 331 है, जिनमें से 18 अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 313 घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,71,217 है। बीते 24 घंटे में संक्रमण से 67 मरीज ठीक हुए। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,970 पर पहुंच गयी है। संक्रमण की दर 4.72 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर और संक्रमण से ठीक होने की दर क्रमश: 1.14 प्रतिशत और 98.67 प्रतिशत दर्ज की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।