Maharastra Bus Accident: महाराष्ट्र में हुई बस दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharastra Bus Accident: महाराष्ट्र में हुई बस दुर्घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें इस बस हादसे में 25

महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें इस बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई।बस में 33 यात्री सवार थे।अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के देर रात हुई भीषण बस दुर्घटना पर दुख जताया और कहा कि घायलों को उपचार मुहैया कराया जा रहा है।
आपको बता दें अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदय विदारक है। दु:ख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के पास शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे बस डिवाइडर से टकरा गई और इसमें आग लग गई।हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने कहा, ‘‘बस का एक टायर फट गया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं और मेरे बगल में बैठा एक यात्री पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर निकलने में सफल रहे।’’जीवित बचे व्यक्ति ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।