Maharashtra: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात

राज्यसभा के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को यहां

राज्यसभा के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को यहां राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राजभवन ने एक बयान में कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी।
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से BJP नेता  सुब्रमण्यम स्वामी ने की मुलाकात - BJP leader Subramanian Swamy meet  Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
इस मुलाकात से एक दिन पहले विपक्षी महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों और अन्य दलों ने छत्रपति शिवाजी महाराज तथा समाज सुधारक महात्मा फुले एवं सावित्रिबाई फुले का ‘अपमान’ करने को लेकर कोश्यारी को पद से हटाने की मांग करते हुए एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार के खिलाफ मुंबई में ‘हल्ला बोल’ मार्च निकाला था। एमवीए में शिवसेना (उद्धव ठाकरे समूह), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी | BJP leader  Subramanian Swamy meets Maharashtra Governor महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिले  बीजेपी नेता ...
जानकारी के मुताबिक  यह बैठक इसलिए मायने रखती है कि स्वामी ने पहले सोलापुर जिले की मंदिर नगरी पंढरपुर में एक गलियारा (कॉरिडोर) बनाने की महाराष्ट्र सरकार की योजना का कथित रूप से विरोध किया था। सरकार ने काशी विश्वनाथ परियोजना की तर्ज पर विठ्ठल और रुक्मिणी मंदिर के आसपास कॉरिडोर निर्मित करने का प्रस्ताव किया है। हालांकि, इस परियोजना के लिए शहर में कुछ धार्मिक व आवासीय ढांचों को ध्वस्त करने की जरूरत है, जिसका कुछ वर्ग विरोध कर रहा है। पंढरपुर मंदिर में सालाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते सरकारी मशीनरी और पुलिस बल पर काफी दबाव पड़ता है। कॉरीडोर का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।