महाराष्ट्र में राजनीती को लेकर चाचा भतीजे के बीच एक ऐसी जंग छिड़ गई है जिसे शयद ही कोई सुलझा पायेगा। 5 जुलाई बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों ने बैठक बुलाई थी। इस बीच अजित पवार गुट ने मुंबई में एक बड़ा दावा किया है कि अजित गुट को एनसीपी के 43 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
पिछले एक साल की घटनाओं से वाकिफ
मुंबई में मीडिया से बात करते हुए एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता छगन भुजबल ने दावा किया कि “हमारे पास 43 विधायक हैं। कुछ विधायक देश से बाहर हैं। कुछ बीमार हैं, कुछ रात में अजित पवार से मिलने आए। कोई नहीं होगा कानूनी बाधा। साथ ही छगन भुजबल ने एनसीपी विधायकों को पिछले एक साल से फंड नहीं मिलने का भी आरोप लगाया और कहा है कि एनसीपी विधायकों के काम नहीं हो रहे हैं। पिछले एक साल की घटनाओं से वाकिफ है।
पूरे वर्ष से कोई धनराशि नहीं मिल रही
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फंड के मुद्दे पर अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अजित दादा ने उसी वक्त जवाब दिया था कि किसको कितना फंड दिया है। कोई अन्याय नहीं किया गया है। इसका खामियाजा भी हमें भुगतना पड़ा है। पूरे वर्ष से कोई धनराशि नहीं मिल रही है।