महाराष्ट्र एक्सीडेंट:मुंबई-गोवा हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर से हुआ भयानक हादसा, मौके पर हुई 9 लोगों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र एक्सीडेंट:मुंबई-गोवा हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर से हुआ भयानक हादसा, मौके पर हुई 9 लोगों की मौत

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण हादसे की वजह बच्ची समेत 9 लोगों

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण हादसे की वजह बच्ची समेत 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक हादसा मुंबई-गोवा हाईवे पर हुआ जिसमें मौके पर ही सभी की मौत गई है। फिलहाल पुलिस मृतकों की अभी पहचान कर रही है। बता दें मुंबई-गोवा हाईवे पर गुरुवार सुबह कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर से भीषण हादसा हुआ। हादसे में एक बच्चा भी घायल हो गया।

कार-ट्रक के भीषण हादसे में बच्ची समेत 9 लोगों की मौत 

 वहीं 4 महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक हादसा सुबह करीब पांच बजे मानगांव के पास हाईवे पर हुआ। जानकरी के अनुसार पुलिस का कहना है कि ट्रक जब मुंबई की ओर जा रहा था तो कार रत्नागिरी जिले की ओर जा रही थी और उसी दौरान ये टक्कर हुई। कहा जा रहा है कि मृतकों में पांच पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल एक बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अब राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर थी। 

आपको बता दें कि सुबह हुए इस हादसे की वजह से मुंबई-गोवा हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया। हादसे कि वजह से यातायात पर भी गहरा असर पड़ा था उसके बाद अब यातायात को भी सुचारु कर दिया गया है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि हादसे में मरने वाले लोग कहां के थे। पुलिस ने मौके पर मृतकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कि और साथ ही साथ हाईवे पर हुए ट्रैफिक को भी सुचारु रूप से चलाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।