महाराष्ट्र : किसान को प्याज बेचने से हुई 6 रुपए की कमाई मुख्यमंत्री को भेजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र : किसान को प्याज बेचने से हुई 6 रुपए की कमाई मुख्यमंत्री को भेजी

महाराष्ट्र में इस बार प्याज की भरपूर पैदावार हुई है। यही कारण है कि प्याज का दाम काफी

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक किसान ने प्याज की कीमतों में आई जबर्दस्त गिरावट और प्याज बेचने के एवज में मिलने वाली मामूली रकम को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने की खातिर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को छह रुपए का मनी ऑर्डर भेजा है। श्रेयस अभाले नाम के किसान ने रविवार को बताया कि जिले के संगमनेर थोक बाजार में 2657 किलो प्याज एक रुपए प्रति किलो की दर से बेचने और बाजार के खर्च निकालने के बाद उसके पास महज छह रुपए बचे।

श्रेयस ने कहा, ‘‘संगमनेर थोक बाजार में मैं जब 2,657 किलो प्याज लेकर आया तो मुझे 2,916 रुपए मिले। मजदूरी और परिवहन पर आए खर्च के तौर पर 2,910 रुपए चुकाने के बाद मेरे पास सिर्फ छह रुपए बचे।’’ श्रेयस ने कहा कि वह इससे काफी निराश हुआ और मुख्यमंत्री को छह रुपए का मनी ऑर्डर भेजने का फैसला किया ताकि इस स्थिति की तरफ उनका ध्यान दिलाया जा सके।

प्याज का सेवन करने वाले 99%लोगों को नहीं पता है ये बात, जानकर चौंक जायेंगे आप

Onion

महाराष्ट्र में इस बार प्याज की भरपूर पैदावार हुई है। यही कारण है कि प्याज का दाम काफी कम हो गया है और किसान इसी कारण परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।