सड़क सुरक्षा के लिए सरकार नियमित जागरूक कार्यक्रम चलती है जिसके चलते सरकार का इन कार्यक्रम पर व्यय भी बहुत होता है। इन जागरूक कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य होता है सड़को पर चल रहे वाहनों से दुर्घटना कम हो और किसी को किसी भी प्रकार का जान और माल की हानि न हो। तमाम प्रयासों के बाद के सड़क दुर्घटना के बड़े और भीषण हादसे होते रहते है। ज्यादातर बड़े हादसे भारी वाहन के टकराने के बाद होते है। जिसमे छोटे वाहनों का बचना सम्भवतः कम ही होता है। महाराष्ट्र के धुले जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमे कई लोगो को जान चली गई और बहुत से लोग घायल हो हुए।
कंटेनर कई वाहनों से टकराने के बाद पलटा
महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कंटेनर के कई वाहनों से टकराने के बाद कई लोगो की मौत हो गई जिसमे मृत लोगो की संख्या 10 और घायल लोगो की संख्या 28 बताई जा रही है। बुलढाणा हादसे के महाराष्ट्र में यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। बुलढाणा हादसे में 25 यात्रियों की मौत हो गई थी।धुले जिले में ये हादसा शिरपुर तालुका में हुआ।
सड़क दुर्घटना के आंकड़े
आंकड़ों से ज्ञात होता है कि 2021 में 4,03,116 दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें 1,55,662 मौते और 3,71,884 लोग घायल हुए। कुल हादसों में ओवरस्पीडिंग 58.7% है, जबकि लापरवाह ड्राइविंग या ओवरटेकिंग में 25.7% शामिल हैं।