महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर राजनीति अभी भी थमी नहीं है। ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दल की बैठक बुलाई थी। ये बैठक आज मुंबई के सहयाद्री राज्य गेस्ट में हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, बाला साहेब थोराट, जयंती पाटिल, दादाजी दगड़ू भूसे समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।
इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
महा विकास अघाड़ी दल के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा रोजगार, आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने बताया कि इस बैठक में आदिवासी महिलाओं के जीवन को सफल बनाने के लिए कुछ फैसले लिए गए।
लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर गरमाई हुई है सियासत
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र के मौजूदा हालातों पर भी चर्चा की गई है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा के मुद्दों पर हाहाकार मचा हुआ है। इसी कड़ी एमएनएस चीफ राज ठाकरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। इतनी ही नहीं 200 से 250 एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
एंटीलिया मामले में NIA का बड़ा दावा, मनसुख हिरेन की हत्या के लिए सचिन वझे ने दिए इतने रुपये
सरकार को हमारे लोगों को गिरफ्तार करके क्या मिला?- राज
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा, ‘सरकार को हमारे लोगों को गिरफ्तार करके क्या मिला?’ उन्होंने कहा, मई यह नहीं कहता की आप मस्जिदों में नमाज मत पढ़िए या अजान मत करिए। मेरा विरोध बस लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर है, मैं बस यह कहना चाहता हूं कि सरकार को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सरकार से 4 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की अपील की थी, लेकिन अगर फिर भी लाउडस्पीकर में अजान हुई तो हनुमान चालीसा भी चलाई जाएगी।
इन मस्जिदों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
राज ठाकरे ने बताया मुंबई में 1400 मस्जिदें हैं, जिनमे से 135 पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार लाउडस्पीकर में अजान करने पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद अदालत के निर्देशों का उल्लंघन करने पर इन मस्जिदों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा मुंबई में 90% मस्जिदों ने हमारी बात मानी और लोउद्स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा हम यह आंदोलन जारी रखेंगे, यह कोई एक दिन की बात नहीं है, मैं प्रार्थना या अजान के खिलाफ नहीं हूं। आप त्योहारों पर अनुमति लेकर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं।