महाराष्ट्र : सुपर मार्केट में शराब बिक्री का BJP ने किया विरोध तो शिवसेना ने दिखाया आइना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र : सुपर मार्केट में शराब बिक्री का BJP ने किया विरोध तो शिवसेना ने दिखाया आइना

महाराष्ट्र सरकार ने किराने की दुकानों और सुपर मार्केट में शराब की बिक्री को अनुमति दी है। बीजेपी

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने किराने की दुकानों और सुपर मार्केट में शराब की बिक्री को अनुमति दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य सरकार के इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है। शिवसेना ने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए बीजेपी को आइना दिखा दिया।
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, फडनवीस सरकार ने ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी देने की नीति बनाने की योजना बनाई, तो वो क्या था? आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि शराब एक दवा है और इसे कम मात्रा में पिएं।

महाराष्ट्र : गांधीधाम-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पेंट्री कार में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

सुपरमार्केट और दुकानों में शराब बेचने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि “मुझे नहीं पता कि वाइन को वाइन माना जाता है या नहीं लेकिन यह कृषि उपज से बनाई जाती है। इसकी बिक्री से किसान अधिक कमा सकते हैं। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे वास्तव में किसान विरोधी हैं।”
दरअसल, राज्य सरकार ने सुपरमार्केट और दुकानों में कुछ शर्तों के साथ शराब बेचने की अनुमति दे दी है। हालांकि शराब की बिक्री के लिए मानदंड, जैसे स्कूलों और पूजा स्थलों से न्यूनतम दूरी के साथ-साथ स्थानीय निषेध कानून आदि का पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।