सबसे प्रसिद्ध महाकाल मंदिर (Mahakal temple) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मंदिर अंदर मोबाइल ले जाने पर बैन (Mobile ban) लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ये फैसला हाल ही में दो सुरक्षाकर्मियों की ओर से वहां फिल्मी गाने पर बनाए गए वीडियो के सामने आने के बाद लिया है।
लड्डुओं की दर भी बढ़ा दी गई
आने वाली 20 दिसंबर से उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। वहीं 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक नए साल की व्यवस्थाओं के चलते गर्भगृह में भी प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही मंदिर में प्रसादी के लड्डुओं की दर भी बढ़ा दी गई है। लड्डुओं की यह प्रसादी पहले 300 रुपये किलो मिलती थी. अब इसे बढ़ाकर 360 रुपये प्रतिकिलो किए जाने का निर्णय भी किया गया है. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का मंदिर लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है.
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया
मंदिर समिति अध्यक्ष एवं उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल महालोक के बनने के बाद 5 दिसंबर को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की पहली और महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद 20 दिसंबर 2022 से महाकाल मंदिर में मोबाइल और बैग ले जाने को प्रतिबंध किया गया है।