केरल के CM पिनराई विजयन के खिलाफ काले झंडे दिखा प्रदर्शन करने की याचिका खारिज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल के CM पिनराई विजयन के खिलाफ काले झंडे दिखा प्रदर्शन करने की याचिका खारिज

सीएम पिनराई विजयन को यहां द्रमुक के मुख्यालय में दिवंगत पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि की प्रतिमा के अनावरण

मद्रास हाई कोर्ट ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ 16 दिसंबर को काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन की अनुमति के लिये हिंदू मक्कल कात्ची की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। विजयन का 16 दिसंबर को चेन्नई दौरा प्रस्तावित है। पिनराई विजयन को यहां द्रमुक के मुख्यालय में दिवंगत पार्टी प्रमुख एम करुणानिधि की प्रतिमा के अनावरण के कार्यक्रम में शामिल होना है। इस कार्यक्रम में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी।

हिंदू मक्कल कात्ची के नेता अर्जुन संपत की याचिका जब न्यायमूर्ति पुष्पा सत्यनारायण के समक्ष आयी तो सरकारी वकील ने कहा कि प्रस्तावित प्रदर्शन हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ है जिसने सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर के जाने की इजाजत दी है और इससे कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी होगी।

Pinarayi Vijayan

सबरीमाला में हिंसक प्रदर्शन के लिए विजयन ने भाजपा और आरएसएस पर बोला हमला

वकील ने कहा कि इसी के मद्देनजर शहर के पुलिस आयुक्त ने प्रदर्शन की इजाजत का अनुरोध अस्वीकार कर दिया है। केरल सरकार के सबरीमाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने के विरोध स्वरूप संगठन ने विजयन को हवाईअड्डे और यहां द्रमुक मुख्यालय, अरिवलयम में काले झंडे दिखाने संबंधी अनुरोध पत्र आयुक्त को सौंपा था। न्यायाधीश ने सरकारी वकील की दलीलों को दर्ज करने के बाद इस आधार पर याचिका को खारिज कर दिया कि यह प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ होगा और इससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।