मध्यप्रदेश : पुलिस कस्टीडी में युवक की मौत, 2 आरक्षक सस्पेंड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश : पुलिस कस्टीडी में युवक की मौत, 2 आरक्षक सस्पेंड

पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई। इस मामले में प्राधिकारियों ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

छतरपुर जिले में एक नाबालिग किशोरी को अगवा करके उससे दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार 24 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई। इस मामले में प्राधिकारियों ने दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। 

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने बताया, ‘‘दुष्कर्म के आरोपी वीरेन्द्र लोधी (24) को भगवां थाना पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा ले गई थी। वहां पर शुक्रवार शाम मौका पाकर आरोपी ने स्वास्थ्य केंद्र के बाथरूम में अपने तौलिए से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।’’ 

उन्होंने कहा कि इस मामले में आरक्षक अनिल यादव एवं एस साहू को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि भगवां पुलिस थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक सुनीता बिंदुवा के खिलाफ घटना के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं। 

सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और किसी के दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि तीन चिकित्सकों के पैनल से मृतक आरोपी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। सिंह ने कहा कि वीरेन्द्र लोधी टीकमगढ़ जिले के बुडेरा का रहने वाला था और उसे भगवां पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी को तीन महीने पहले अगवा करके दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।