मध्य प्रदेश : मंत्रियों के बैठने के लिए फिलहाल अस्थायी व्यवस्था - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश : मंत्रियों के बैठने के लिए फिलहाल अस्थायी व्यवस्था

युवा और अनुभव देखने को मिल रहा है। 28 मंत्रियों में सिर्फ 11 मंत्री ही ऐसे है जिनकी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल के नवनियुक्त 28 सदस्यों के लिए मंत्रालय में कक्ष आवंटित कर दिए गए हैं। फिलहाल इन मंत्रियों को पुरानी इमारत में ही बैठना होगा। बाद में संभव है कि वे नए निर्मित एनेक्सी भवन में बैठें। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बुधवार को जारी ब्यौरे के अनुसार, मंत्रालय जिसे पुरानी इमारत कह सकते हैं, वहां सभी 28 मंत्रियों को बैठने की अस्थाई व्यवस्था की गई है।

जारी आदेश के अनुसार, डॉ़ विजय लक्ष्मी साधो, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, डॉ़ गोविंद सिंह, बाला बच्चन, आरिफ अकील, बृजेन्द्र सिंह राठौर, प्रदीप जायसवाल, लाखन सिंह यादव, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इमरती देवी, ओंकार सिंह मरकाम, डॉ़ प्रभुराम चौधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल मंत्रालय की पांचवीं मंजिल पर बैठेंगे। लखन घनघोरिया व महेन्द्र सिंह सिसोदिया चौथी व पी़ सी़ शर्मा को तीसरी मंजिल में कक्ष आवंटित किया गया है। इसके अलावा प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन सुभाष यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल और तरुण भनोत का कक्ष दूसरी मंजिल में आवंटित किया गया है।

राज्य में भव्य एनेक्सी इमारत बन चुकी है। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने किया था। कहा तो यह जा रहा था कि मंत्री इसी एनेक्सी में बैठेंगे, मगर अभी शपथ लेने वाले मंत्रियों को पुरानी इमारत में ही अस्थाई तौर पर कक्ष आवंटित किए गए हैं। कमलनाथ के मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन पर पूरा ध्यान दिया गया है। मंत्रिमंडल में प्रदेश के तीनों बड़े नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिह और ज्योतिरादित्य सिधिया के समर्थन वाले विधायकों को जगह दी गई है। कमलनाथ के मंत्रिमंडल में युवा और अनुभव देखने को मिल रहा है। 28 मंत्रियों में सिर्फ 11 मंत्री ही ऐसे है जिनकी आयु 50 वर्ष से ज्यादा है। कई मंत्री 40 वर्ष की आयु से कम के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।