मध्यप्रदेश: खेल मंत्री जीतू पटवारी बोले- महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे हैं काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश: खेल मंत्री जीतू पटवारी बोले- महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे हैं काम

मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि राज्य शासन महिलाओं के सशक्तिकरण

मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि राज्य शासन महिलाओं के सशक्तिकरण एवं ऐसे सामाजिक वातावरण के निर्माण का कार्य कर रही है, ताकि अधिक सहजता से महिलाएं कुशल हो सकें, योग्य हो सकें एवं सभी का अच्छा भविष्य सुनिश्चित हो। पटवारी ने कल यहां युवा छात्र संवाद कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह दिन अब दूर नही, जब आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त महिलाएं अपने लिए योग्य वरों का चयन खुद करेंगी। 
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा युवाओं के कौशल में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार वृद्धि कर रोजगार उपयोगी बनाए जाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को शासकीय सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। पटवारी ने छात्राओं से उनकी अपेक्षाओं एवं समस्याओं पर संवाद किया। 
छात्रा अंजलि द्विवेदी द्वारा रोजगार के लिए विशेष प्रयास करने, प्रिया पटेल ने रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, रिशू द्वारा कक्षाओं के नियमित संचालन समेत छात्राओं ने शिक्षकों की कमी और बैडमिंटन कोर्ट को शीघ्र पूरा करवाने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। अधूरे बैडमिंटन कोर्ट की पूर्ति की माँग पर पटवारी ने बजट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 
राज्य के खेल मंत्री ने कहा इस माह के अंत तक महाविद्यालयों में शिक्षकों की 50 प्रतिशत की कुल कमी में से 30 प्रतिशत कमी को पूर्ण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहडोल त्रलि के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी की प्राथमिकता से पूर्ति की जाएगी। कार्यक्रम में जनजातीय कल्याण मंत्री एवं शहडोल त्रलि के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा राज्य शासन ग़रीबों को आगे बढ़ने और आदिवासियों के हितों के संरक्षण एवं विकास के लिए सतत प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।