Ujjain: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड के दौरान उज्जैन के नागदा में ‘मदर मैरी स्कूल’ में उत्सव में हंगामा मच गया, जब कुछ विद्यार्थियों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद विद्यार्थियों के साथ मारपीट की गई। पूरे मामले में विद्यार्थियों के परिजनों ने नागदा थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
आपको बता दें नागदा के रहने वाले घनश्याम सिंह ने बताया कि उनके परिवार का सदस्य मदर मैरी स्कूल में पढ़ता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ रैली भी निकल जा रही थी। इस रैली में कुछ विद्यार्थियों ने जय श्री राम का नारा लगा दिया, जिसके बाद शिक्षिका मारिया शेखावत और शिक्षक विश्वजीत ने 5 विद्यार्थियों के साथ जमकर मारपीट की।
कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया
सूत्रों के मुताबिक, विद्यार्थियों ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। इसके बाद लोगों ने थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। नागदा पुलिस के मुताबिक अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले में विद्यार्थियों के मेडिकल भी करवाए गए हैं। बुधवार को इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।
पुलिस की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्र छात्राओं पर कमेंट करते हुए अभद्रता कर रहे थे। अनुशासनहीनता के चलते उन्हें समझाइश दी गई। इसके बाद उन्होंने परिवार वालों को गलत जानकारी देकर शिकायत कर दी। विद्यार्थियों के साथ कोई अभद्रता, मारपीट जैसा कोई कदम नहीं उठाया गया। जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वो गलत हैं। पुलिस की जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।