भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस (COVID -19) को परास्त करने के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर लोगों से ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने की अपील की।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जो #Covid_19 के संक्रमण से निपटने के लिए #JantaCurfewMarch22 का आह्वान किया है, मध्यप्रदेश में पूरी तरह से सफल है, जनता को धन्यवाद! ध्यान रहे रात 9 बजे के बाद भी घरों में ही रहें,अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। #IndiaFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 22, 2020
चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘जनता कर्फ्यू’ शुरू हो गया है। सभी प्रदेशवासियों से अपील है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाएं। प्रात: सात बजे से लेकर रात के नौ बजे तक आप सब अपने घरों में रहें और कोरोना वायरस को परास्त करने में मदद करें। वही कोरोना से देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 332 हो गयी है। वहीं इस वायरस अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के 332मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 219 मरीज भारतीय हैं जबकि 39 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देशभर में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है और 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। गौरतलब है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।