सरकारी कर्मचारी के घर चोरी के इरादे से घुसे चोर, कुछ नहीं मिला तो लिखा- 'बहुत कंजूस है रे तू...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरकारी कर्मचारी के घर चोरी के इरादे से घुसे चोर, कुछ नहीं मिला तो लिखा- ‘बहुत कंजूस है रे तू…’

चोरी के भी अनोखे अंदाज आजकल आ गए हैं। चोर घर में चोरी करने के बाद नोट लिखकर

चोरी के भी अनोखे अंदाज आजकल आ गए हैं। चोर घर में चोरी करने के बाद नोट लिखकर जा रहे हैं। इसी बीच बिहार से एक चोरी का मामला सामने आया है जिसमें चोरों ने चोरी करने के बाद नोट पर लिखा था कि भाभी जी आप बहुत ही अच्छी हैं। ऐसा ही एक और चोरी का वाकया मध्य प्रदेश के शाजापुर से सामने आया है। 
1575881230 chori in bhiar
दरअसल यहां के एक सरकारी इंजीनियर के घर चोर चोरी करने के इरादे से घुसे थे लेकिन उन्हें खाली हाथ घर से लौटना पड़ा। घर से खाली हाथ निकलने पर चोर ने नाराज होकर मालिक के नाम नोट लिखा, बहुत कंजूस है रे तू…..।
ये मामला शाजापुर का है
मध्य प्रदेश के शाजापुर का यह मामला है। रात को चोर यहां के एक सरकारी इंजीनियर के घर चोरी करने के इरादे से घुसे। लेकिन घर के अंदर चोरों को कुछ नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक को कंजूस बोल दिया। 
1575881368 theif
चोरी में घर से कुछ नहीं मिलने के बाद चारों ने नोट में लिखा, बहुत कंजूस है रे तू, खिड़की तोड़ने की मेहनत भी नहीं मिली, रात खराब हो गई। मकान मालिक के लिए यह लाइनें एक कागज पर चोर ने लिखकर शीशे पर चिपकाया। उसके बाद चोर वहां से भाग गया। 
चोर ने लिखा- कंजूस है रे तू….
ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग में प्रवीन सोनी इंजिनियर के तौर पर काम करते हैं और वह अपने घर से किसी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। प्रवीन सोनी के घर का नौकर सुबह उठा उसने देखा कि अलमारियां खुली हुई हैं, कपड़े और बाकी सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ था। 
1575881409 madhya pradesh thief letter
तभी नौकर की नजर चोर के इस नोट पर जाकर पड़ी जिसमें वह मकान मालिक को कंजूस बोल कर गया था। नौकर ने पुलिस को चोरी की सूचना दी और मौके पर पुलिस ने घर आकर देखा कि सारा सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था। अलमारियां खुली हुई थीं। उसमें से कपड़े बिखरे हुए थे। 
ये कहा पुलिस ने
इस मामले में एसपी पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि काम के सिलसिल में अभी भी प्रवीन सोनी बाहर हैं। हालांकि शाजापुर कोतवाली पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर दिया है। चोर के सुराग के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी की फुुटेज को भी देखा है। इसके साथ ही हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास पुलिस ने उस नोट को भेजा दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।