पहले बारिश कराने के लिए कराई मेंढक-मेंढकी की शादी, अब बाढ़ आई तो करा दिया तलाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले बारिश कराने के लिए कराई मेंढक-मेंढकी की शादी, अब बाढ़ आई तो करा दिया तलाक

मध्य प्रदेश में महीने पहले बारिश होने की दुआ मांगते हुए मेंढक-मेंढकी की शादी रचाई गई। लोगों की

मध्य प्रदेश में महीने पहले बारिश होने की दुआ मांगते हुए मेंढक-मेंढकी की शादी रचाई गई। लोगों की दुआ तो जरूर कबूल हो गई लेकिन अब आलम ऐसा है कि यहां पर इतनी ज्यादा बरसात हो गई है कि अब बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अब ऐसी हालात देखते हुए इन मेंढकों का तलाक करा दिया गया है। ताकि ये भयंकर बारिश रुक जाए। मेंढक-मेंढकी की शादी ओम शिवसेना शक्ति मंडल ने कराई थी अब इन्हीं ने इनका तलाक भी करा दिया है। 
1568452606 medhank
इस संगठन के लोगों ने बारिश के देवता इंद्र को प्रसन्न करने के लिए 19 जुलाई के दिन एक मेंढक और मेंढकी की शादी कराई थी। क्योंकि जुलाई के महीने में मध्य प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए थे। जबकि अब भोपाल के हालात ऐसे हैं कि पिछले 13 सालों में यहां पर सबसे ज्यादा बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है जिससे यहां की जनता काफी ज्यादा परेशान है। 
1568452616 1568264377 2633
मंदिर में करवाया गया तलाक 
मध्य प्रदेश में इस साल बुधवार तक ही 26 पर्सेंट ज्यादा बारिश हो चुकी थी। अब बारिश की रोकथाम के लिए ओम शिवसेवा शक्ति मंडल ने मेंढकों का तलाक करवाया है। मेंढक-मेंढकी का तलाक इंद्रपुरी के एक मंदिर में करवाया गया है। जहां पर मंत्रोच्चारण और पूरे विधि पूर्वक प्रतीकात्मक मेंढकों को अलग किया गया है। 
1568452625 social media users had a lot to say about this divorce representational image 1568383470
राजधानी भोपाल में इस साल की बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई है। शहर के कई निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। इतना ही नहीं साल 2016 के बाद यहां पर पहली बार कोलार डैम के गेट खोलने पड़े हैं। मौसम विभाग अधिकारियों के मुताबिक राज्य में 15 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। 
1568452786 medhak ki shadi 2 20180633915
जानकारी के लिए बता दें कि मेंढक की शादी देश में कोई पहली बार नहीं हुई है। लोगों का ऐसा मानना है कि मेंढक-मेंढक की शादी कराने से इंद्र देवता प्रसन्न हो जाते हैं जिसके बाद झमाझम बारिश होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।