MP : ऑफिशियल WhatsApp ग्रुप पर डाली पॉर्न क्लिप, एक्साइज डिपार्टमेंट का अफसर निलंबित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : ऑफिशियल WhatsApp ग्रुप पर डाली पॉर्न क्लिप, एक्साइज डिपार्टमेंट का अफसर निलंबित

आबकारी विभाग के ऑफिशियल व्हाट्सप्प ग्रुप में पोर्न क्लिप डालना एक अफसर को भारी पड़ गया। इस हरकत

मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में आबकारी विभाग के ऑफिशियल व्हाट्सप्प ग्रुप में पोर्न क्लिप डालना एक अफसर को भारी पड़ गया। इस हरकत के चलते असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट एक्साइज अफसर (ADEO) को निलंबित कर दिया गया है। अफसर ने जिस ग्रुप में पोर्न क्लिप सेंड किया था, उसमें महिला कर्मचारी भी थीं।
अपर आबकारी आयुक्त आशीष भार्गव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया कि इस वॉट्सएप ग्रुप में विभाग की महिला कर्मचारी भी जुड़ी हैं, जिन्होंने इस मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की थी।विभागीय जांच में उक्त अधिकारी को इस कृत्य के लिए दोषी पाया गया।
1654940873 whats
उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के ऑफिशियल व्हाट्सप्प ग्रुप में 23 मई की शाम को अश्लील पोस्ट डालने पर एक सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर पी अहिरवार को निलंबित कर दिया गया है। यह मध्य प्रदेश सिविल सेवा के आचरण नियम के विरुद्ध तो है ही, शासन की महिला नीति के भी खिलाफ है। 
आदेश में लिखा गया है कि इससे पहले पहले भी आरपी अहिरवार के खिलाफ एक महिला कर्मचारी ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। निलंबन के दौरान उक्त अधिकारी को इंदौर के उपायुक्त कार्यालय में अटैच किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।