मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत कभी हिंदू राष्ट्र था और न होगा। उन्होंने कमलनाथ के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भारत की 82 फीसदी जनता हिंदू है तो फिर ये कौनसा राष्ट्र है।
ओवैसी ने कमलनाथ के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा….
आपको बता दें असदुद्दीन ओवैसी ने कमलनाथ के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा “कांग्रेस के मध्य प्रदेश के ‘दिग्गज’ नेता साफ साफ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं, की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशाअल्लाह। ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफरत की तस्करी हो रही है. दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफरत में क्या कोई कमी आएगी.”
कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़ साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है।दूसरों पर…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 8, 2023
कमलनाथ से हाल ही में एक सवाल किया
बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ से हाल ही में एक सवाल किया कि क्या वे बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान का समर्थन करते हैं? इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि सबकी अपनी राय है। आज जब 82 फीसदी जनता हिंदू है तो ये कौन सा राष्ट्र है, हालांकि इसके बाद कमलनाथ ने ये भी कहा कि वे सेक्युलर हैं।
वहीं, कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा था। उन्होंने इसे चुनावी भक्ति बताया और कहा कि जो लोग भगवान राम का नाम लेने से भी परहेज करते थे आज वे भगवान राम और भगवान हनुमान की कथा करवा रहे हैं।