Madhya Pradesh: कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सियासत तेज, ओवैसी ने साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Madhya Pradesh: कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सियासत तेज, ओवैसी ने साधा निशाना

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत कभी हिंदू राष्ट्र था और न होगा। उन्होंने कमलनाथ के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भारत की 82 फीसदी जनता हिंदू है तो फिर ये कौनसा राष्ट्र है। 
ओवैसी ने कमलनाथ के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा….
आपको बता दें असदुद्दीन ओवैसी ने कमलनाथ के बयान पर ट्वीट करते हुए कहा “कांग्रेस के मध्य प्रदेश के ‘दिग्गज’ नेता साफ साफ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं, की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशाअल्लाह। ‘मोहब्बत की दुकान’ में नफरत की तस्करी हो रही है. दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहां से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफरत में क्या कोई कमी आएगी.”

 कमलनाथ से हाल ही में एक सवाल किया
बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ से हाल ही में एक सवाल किया कि क्या वे बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान का समर्थन करते हैं? इसके जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि सबकी अपनी राय है। आज जब 82 फीसदी जनता हिंदू है तो ये कौन सा राष्ट्र है, हालांकि इसके बाद कमलनाथ ने ये भी कहा कि वे सेक्युलर हैं। 
वहीं, कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कराने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा था। उन्होंने इसे चुनावी भक्ति बताया और कहा कि जो लोग भगवान राम का नाम लेने से भी परहेज करते थे आज वे भगवान राम और भगवान हनुमान की कथा करवा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।