मध्यप्रदेश : आतंकियों को पैसा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश : आतंकियों को पैसा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश पुलिस ने आतंकवादियों को पैसा पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो

मध्यप्रदेश पुलिस ने आतंकवादियों को पैसा पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य को हिरासत में लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने फोन पर इस सबंध में पूछे जाने पर बृहस्पतिवार को  बताया, ‘‘इस मामले में पुलिस ने बलराम सिंह, सुनिल सिंह और शुभम तिवारी को गिरफ्तार किया है। 
जबकि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार किये गये और हिरासत में लिये गये पांचों को इस मामले में आगे पूछताछ के लिये आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सौंप दिया गया है।’’ एसपी ने हिरासत में लिये गये दो लोगों के नाम जाहिर नहीं किये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बलराम और हिरासत में लिया गए एक व्यक्ति को एटीएस ने जासूसी और आतंकवाद वित्तपोषण के मामले में फरवरी 2017 में भी गिरफ्तार किया था। 

अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचार के पक्ष में क्रांति कर रही है

इकबाल ने बताया कि ये आरोपियों के पास से मोबाइल फोन मिले हैं। इनसे सोशल नेटवर्क साइट और अन्य जरियों से बाहर के नंबरों पर बात हुई है तथा वीडियो क्लिप भी मिले हैं। इसके अलावा विभिन्न बैंक खातों का उपयोग करके कई लेन देन किये गये हैं। 
एसपी ने कहा कि इन लोगों का उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों के लोगों से तार जुड़े हैं। इस मामले में आगे की जांच एटीएस करेगी। सूत्रों ने बताया कि ढाई साल पहले गिरफ्तार किया गया बलराम जमानत पर था। गौरतलब है कि गुप्त जानकारी एकत्र करने के लिये पाकिस्तान से चलाये जा रहे जासूसी रैकेट से जुड़े होने के आरोप में पुलिस ने फरवरी 2017 में 11 लोगों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।