प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंचेंगे। जहां वह उज्जैन (Ujjain) में 856 करोड़ रुपये की लागत से तैयार महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना (Mahakaleshwar Temple Corridor Development Project) के पहले चरण का उद्धघाटन करेंगे। इस परियोजना से मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
सनातन धर्म की झलक वाले इस कॉरिडोर में 9 से 18 फीट की 76 बड़ी मूर्तियां और लगभग 110 छोटी मूर्तियां स्थापित की गई हैं। उज्जैन में बना 900 मीटर से अधिक लंबा कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ भारत में अब तक निर्मित ऐसे सबसे बड़े गलियारों में से एक है। इसमें दो भव्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
नंदी द्वार के नीचे ‘मोली’ से लिपटा एक विशाल ‘शिवलिंग’
महाकाल लोक’ में बलुआ पत्थरों से बने जटिल नक्काशीदार 108 अलंकृत स्तंभों की एक आलीशान स्तम्भावली, फव्वारों और शिव पुराण की कहानियों को दर्शाने वाले 50 से अधिक भित्ति-चित्रों की एक श्रृंखला की भव्यता मनोहर करने वाली है। ‘महाकाल लोक’ के नंदी द्वार के नीचे ‘मोली’ से लिपटा एक विशाल ‘शिवलिंग’ रखा गया है।
Jai Mahakal 🔱
The first phase of the Shree Mahakaleshwar Temple Corridor of Ujjain is all set to be inaugurated by Hon’ble PM Shri @narendramodi Ji tomorrow 11th, October.
Glimpse of the magnificent #ShriMahakalLok : pic.twitter.com/D0eVYJLN6d
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) October 10, 2022
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्विटर पर ड्रोन के जरिए बनाया गया एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया ‘जय महाकाल उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 11 अक्टूबर को करेंगे। एक अन्य वीडियो में कॉरिडोर की मूर्तियां, भित्ति चित्र और अन्य स्ट्रक्चर दिखाई दे रहे हैं।
इस परियोजना को लागू करने वाली उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘महाकाल लोक के उद्घाटन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसे प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे। उज्जैन पहुंचने के बाद वह मंदिर परिसर में जाएंगे और महाकालेश्वर मंदिर में ‘पूजा’ करेंगे’। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद मोदी ‘नंदी द्वार’ जाएंगे और कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।’