बैतूल में BJP दफ्तर के बाहर लगा पाकिस्तान जैसा झंडा, सोशल मीडिया पर Viral हुई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैतूल में BJP दफ्तर के बाहर लगा पाकिस्तान जैसा झंडा, सोशल मीडिया पर Viral हुई तस्वीरें

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बीजेपी दफ्तर के बाहर शरारती तत्वों ने रस्सी बांधकर पाकिस्तान के झंडे

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बीजेपी दफ्तर के बाहर शरारती तत्वों ने रस्सी बांधकर पाकिस्तान के झंडे जैसा दिखने वाला झंडा टांग दिया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद बाद में इस झंडे को हटा दिया गया। बीजेपी ने इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई।
बताया गया है कि सोमवार को किसी शरारती तत्व ने बीजेपी कार्यालय के भवन पर एक झंडा लगा दिया, जो पाकिस्तन के झंडे जैसा है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आई और तरह-तरह की प्रक्रियाएं शुरु हुईं। बीजेपी दफ्तर पर पाकिस्तान जैसा झंडा लगे होने की बात सामने आने पर रात को बीजेपी नेता प्रवीण गुगनानी ने पुलिस अधीक्षक से ई मेल के जरिए लिखित में शिकायत की। 
इसमें कहा गया है, किसी शरारती तत्व ने बैतूल जिला बीजेपी कार्यालय पर एक ओर डोर बांधकर पाकिस्तान के निशान वाला इस्लामिक झंडा बिना अनुमति से बांध दिया है। बीजेपी नेता ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि उन्होंने जो तस्वीर देखी उसके आधार पर फर्जी होने की आशंका हुई तो फिर रात को एक कार्यकर्ता को मौके पर भेजा तो इस बात की पुष्टि हुई कि बीजेपी दफ्तर पर रात तक झंडा वहां लगा है जिसकी एक डोर बीजेपी कार्यालय पर बंधी हुई है। 
जिसने भी यह कृत्य किया है उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। इस मामले के तूल पकड़ने पर रात को ही पुलिस ने झंडा हटवाया। यह झंडा किसने लगवाया था, इस बात का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।