कई दिनों से अंजू का मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें अपने पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड से पाकिस्तान में जाकर शादी रचाने वाली अंजू के मामले की अब जांच होगी।इस बात की जानकारी खुद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। उन्होंने कहा कि एमपी पुलिस की स्पेशल ब्रांच अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले की जांच करेगी।
अंजू के पाकिस्तान पहुंचने तक की पूरी गहन पड़ताल होगी-नरोत्तम मिश्रा
सूत्रों के मुताबिक, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अंजू का यूं पाकिस्तान जाना संदेह पैदा करता है। इसलिए अब इस मामले की जांच स्पेशल ब्रांच करेगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में अंजू की आवाभगत हो रही है, उससे शक पैदा होता है। कई संदेह तो अंजू के पाकिस्तान पहुंचने पर भी हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कही अंजू के पाकिस्तान जाने के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है। स्पेशल ब्रांच इसकी जांच करेगी। गृहमंत्री ने ये भी साफ कर दिया है कि स्पेशल ब्रांच इस पूरे मामले की कई कड़ियों को जोड़ेगी और यह पता लगाएगी और अंजू के पाकिस्तान पहुंचने तक की पूरी गहन पड़ताल होगी।
पाकिस्तान में जाकर नसरूल्लाह से निकाह किया
दरअसल, इससे पहले कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में लगातार दावा किया जा रहा है कि अलवर में अपने पति और बच्चों को छोड़ कर जाने वाली अंजू ने पाकिस्तान में जाकर नसरूल्लाह से निकाह किया है। दावा यह भी किया जा रहा है कि अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है और अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है।
अंजू का परिवार संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है-महासभा
तो वहीं दूसरी तरफ हिंदू महासभा ग्वालियर में लगातार प्रदर्शन कर रहा है। महासभा के सदस्यों का कहना है कि अंजू के परिवार की गतिविधियां संदिग्ध हैं। कुछ ही दिनों पहले महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दावा किया था कि 11 सदस्यों की एक टीम ने अंजू के परिवार की जांच-पड़ताल की है और इस जांच-पड़ताल में सामने आया है कि अंजू का परिवार संदिग्ध गतिविधियों में शामिल है।