यह शख्स शोरूम में स्कूटर खरीदने के लिए 67,490रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा, गिनने में लगा 3 घंटे का समय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह शख्स शोरूम में स्कूटर खरीदने के लिए 67,490रुपये के सिक्के लेकर पहुंचा, गिनने में लगा 3 घंटे का समय

अक्सर लोग दीवाली के खास मौके पर घर में कई नई चीजें लाते हैं। ऐसा कहा जाता है

अक्सर लोग दीवाली के खास मौके पर घर में कई नई चीजें लाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि दीवाली के समय खरीदारी करना शुभ होता है। इसके साथ ही दिवाली के अवसर पर हर जगह हर चीज पर डिस्काउंट लगा होता है। यही वजह है कि लोग दीवाली के मौके पर दो पहिया वाहन और गाड़ी ज्यादा खरीदते हैं। 
1572247148 new car in diwali
हालांकि कई बार ऐसे भी कस्टमर शोरूम में आ जाते हैं जिसे देखकर मालिक और स्टॉफ सब दंग रह जाते हैं। मध्य प्रदेश से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वहां पर एक शख्स बाइक खरीदने के लिए शोरूम में  67,490 रूपए के चिल्लर लेकर पहुंच गया। 
शोरूम यह शख्स पहुंचा 83 हजार रूपए के सिक्के लेकर
मध्य प्रदेश के राकेश कुमार दीवाली पर होंडा एक्टिवा 125 खरीदने के लिए शोरूम पहुंचे थे। बता दें कि राकेश कुमार मध्य प्रदेश के सतना रहने वाले हैं। सतना के पान्ना नाका पर कृष्‍णा होंडा डीलरशीप शोरूम में राकेश कुमार होंडा एक्टिवा का स्कूटर खरीदने गए। 
1572247187 madhya pradesh man buy honda scooter
बता दें कि स्कूटर खरीदने के लिए 5 और 10 सिक्के लेकर राकेश शोरूम पहुंचे थे। उन पैसे को गिनने में शोरूम के स्टाफ को लगभग 3 घंटे लग गए। हालांकि  67,490 रुपए का स्कूटर राकेश कुमार ने खरीदा। 5 और 10 रूपए के सिक्के में ही राकेश ने शोरूम वालों को स्कूटर की सारी पेमेंट करी। 
1572247282 honda scooter buy man in 10 rupees coin

ऐसा ही मामला साल 2017 में भी आया था सामने 
सिक्के लेकर बाइक खरीदने का यह मामला पहला नहीं आया है। इससे पहले भी साल 2017 में एक शख्स शोरूम में 10 के सिक्के लेकर 43 हजार की बाइक खरीदने पहुंच गया था। शख्स ने बताया कि पीएम मोदी के एक भाषण से प्रभावित होकर उसने बचत करना शुरु किया और बचत के इन्हीं पैसों से उसने यह बाइक खरीदी। 
1572247291 man buy honda scooter
शोरूम के मालिक ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि सिक्कों से एक व्यक्ति भरा हुआ बैक बीते सोमवार को बाइक खरीदने शोरूम आया था और उन्हीं पैसों से उसने बाइक की पूरी पेमेंट की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।