अक्सर लोग दीवाली के खास मौके पर घर में कई नई चीजें लाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि दीवाली के समय खरीदारी करना शुभ होता है। इसके साथ ही दिवाली के अवसर पर हर जगह हर चीज पर डिस्काउंट लगा होता है। यही वजह है कि लोग दीवाली के मौके पर दो पहिया वाहन और गाड़ी ज्यादा खरीदते हैं।
हालांकि कई बार ऐसे भी कस्टमर शोरूम में आ जाते हैं जिसे देखकर मालिक और स्टॉफ सब दंग रह जाते हैं। मध्य प्रदेश से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वहां पर एक शख्स बाइक खरीदने के लिए शोरूम में 67,490 रूपए के चिल्लर लेकर पहुंच गया।
शोरूम यह शख्स पहुंचा 83 हजार रूपए के सिक्के लेकर
मध्य प्रदेश के राकेश कुमार दीवाली पर होंडा एक्टिवा 125 खरीदने के लिए शोरूम पहुंचे थे। बता दें कि राकेश कुमार मध्य प्रदेश के सतना रहने वाले हैं। सतना के पान्ना नाका पर कृष्णा होंडा डीलरशीप शोरूम में राकेश कुमार होंडा एक्टिवा का स्कूटर खरीदने गए।
बता दें कि स्कूटर खरीदने के लिए 5 और 10 सिक्के लेकर राकेश शोरूम पहुंचे थे। उन पैसे को गिनने में शोरूम के स्टाफ को लगभग 3 घंटे लग गए। हालांकि 67,490 रुपए का स्कूटर राकेश कुमार ने खरीदा। 5 और 10 रूपए के सिक्के में ही राकेश ने शोरूम वालों को स्कूटर की सारी पेमेंट करी।
ऐसा ही मामला साल 2017 में भी आया था सामने
सिक्के लेकर बाइक खरीदने का यह मामला पहला नहीं आया है। इससे पहले भी साल 2017 में एक शख्स शोरूम में 10 के सिक्के लेकर 43 हजार की बाइक खरीदने पहुंच गया था। शख्स ने बताया कि पीएम मोदी के एक भाषण से प्रभावित होकर उसने बचत करना शुरु किया और बचत के इन्हीं पैसों से उसने यह बाइक खरीदी।
शोरूम के मालिक ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि सिक्कों से एक व्यक्ति भरा हुआ बैक बीते सोमवार को बाइक खरीदने शोरूम आया था और उन्हीं पैसों से उसने बाइक की पूरी पेमेंट की।