मध्य प्रदेश: मप्र में बड़ा हादसा, सिंध नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई गंभीर रूप से घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश: मप्र में बड़ा हादसा, सिंध नदी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सिंध नदी पर बने पुल पर सोमवार रात को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट

मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सिंध नदी पर बने पुल पर सोमवार रात को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
उन्होंने कहा कि पीड़ित लोग भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के जाखोली बिंडवा गांव के रहने वाले हैं और हादसे के वक्त वे रतनगढ़ की माता के दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश चावला ने बताया, ‘‘मंदिर से लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली दतिया जिले के सेवड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत सनकुआ के पास सिंध नदी पर बने पुल पर पलट गई। इसमें दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।’’
उन्होंने कहा कि घायलों में 12 की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।’’
वहीं, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हादसे में घायल हुए लोगों के परिजन बिलकुल चिंता न करे। सभी घायलों का यथाशीघ्र और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए मैं लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘त्वरित इलाज के लिए घायलों को ग्वालियर और दतिया के अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों जगह अस्पताल प्रबंधन से घायलों के इलाज के बारे में लगातार जानकारी ले रहा हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।