मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित कृषि महाविद्यालय की 115.6 हेक्टेयर बेशकीमती जमीन के अधिग्रहण के प्रस्ताव के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देने के लिए उनसे मिलने पर अड़े प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने शुक्रवार को लाठी चार्ज किया।चश्मदीदों ने बताया कि स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर जमे करीब 250 प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और इनमें से कम से कम 15 लोगों को हिरासत में लिया गया।प्रदर्शनकारियों में कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ ही भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता शामिल थे।
लाठी चार्ज पर जताया आक्रोश
चश्मदीदों के मुताबिक यह घटना उस समय सामने आई, जब मुख्यमंत्री इंदौर का एक दिवसीय दौरा खत्म करने के बाद राजधानी भोपाल लौटने के लिए हवाई अड्डे पहुंचने वाले थे।कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के नेता राधे जाट ने लाठी चार्ज पर आक्रोश जताते हुए कहा कि महाविद्यालय की जमीन के अधिग्रहण के प्रस्ताव के खिलाफ इस संस्थान के विद्यार्थी एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने हवाई अड्डे गए थे और अधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का भरोसा दिलाया था।गौरतलब है कि प्रशासन इंदौर के महंगे शहरी इलाके में कृषि महाविद्यालय परिसर की 115.60 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण और इसके बदले महाविद्यालय को देपालपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में 120.51 हेक्टेयर जमीन देने पर विचार कर रहा है, लेकिन कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थी इस प्रस्ताव के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
बेशकीमती जमीन हड़पने की कोशिश
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ‘‘ऑक्सीजन जोन’’ और ‘‘सिटी फॉरेस्ट’’ बनाने की आड़ में कृषि महाविद्यालय की बेशकीमती जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है।लाठी चार्ज की घटना से पहले, मुख्यमंत्री चौहान ने शहर में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और निवेश की योजनाओं के लिए अन्नदाताओं की सहमति के बगैर उनकी एक इंच जमीन भी नहीं ली जाएगी।चौहान ने खुद को ‘‘किसान का बेटा’’ बताते हुए कहा,‘‘कुछ लोग केवल भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं। चिंता मत कीजिए। जब तक मैं जिंदा हूं, किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होगी।’’मुख्यमंत्री ने बेहद व्यस्त लव-कुश चौराहे पर 56.67 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर की नींव रखी और कहा कि इससे हर रोज दो लाख लोगों को फायदा होगा।