मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने किया दावा, राज्य में अपराधों की दर में आई कमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने किया दावा, राज्य में अपराधों की दर में आई कमी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज किया दावा, कहा राज्य में अपराधों की दर में कमी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज किया दावा, कहा राज्य में अपराधों की दर में कमी आई है। इसके साथ ही सरकार नागरिकों को बेहतर माहौल मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। 
बच्चन ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आठ माह के कांग्रेस शासन में सरकार ने आम लोगों के हित में और भय रहित वातावरण बनाने के लिए हरसंभव कदम उठाए हैं। यही वजह है कि आज राज्य में अपराधों की दर में कमी आई है। इसके अलावा सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ भी अभियान चलाया है। 
गृह मंत्री ने कहा कि आठ माह पहले जब कांग्रेस ने सत्ता संभाली थी, तब अहसास हुआ था कि प्रदेश सिर्फ आर्थिक मोर्चे पर ही नहीं, बल्कि अपराध आदि के मामले में भी काफी दयनीय स्थिति में है। इसके चलते सरकार ने अपराधों में कमी लाने और मिलावटखोरों तथा ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निश्चय किया और इसी के अनुरूप कदम भी उठाए।
 
बच्चन का दावा है कि इसका असर दिखाई देने लगा है। मिलावटखोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी कार्रवाई की गई है। मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ नॉर्कोटिक्स और पुलिस विभाग द्वारा आपरेशन ‘प्रहार’ चलाया जा रहा है। एक अगस्त से प्रारंभ इस अभियान के तहत  कई ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई हैं। यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।