शहडोल में जिले के पुलिस कप्तान को औचक निरीक्षण के दौरान थाने की दीवार पर गुटखे की पीक दिख गई तो उन्होंने चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का फरमान सुना दिया। मामला शहडोल के गोहपारू पुलिस थाने का है। जिन पर कार्रवाई की गई है, उनमें एक एसआई, दो एएसआई और एक हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
शहडोल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश गोस्वामी ने बताया कि गोहपरु थाने में तैनात उप-निरीक्षक नंदकुमार कुशवाहा, सहायक उप-निरीक्षक दिनेश द्विवेदी और देवेंद्र सिंह और प्रधान आरक्षक प्यारेलाल सिंह को मैदानी ड्यूटी से हटाकर लाइन हाजिर किया गया है।
एसपी ने कहा कि बृहस्पतिवार को वह औचक निरीक्षण के लिए थाने पहुंचे थे तब उन्हें थाना परिसर में दीवारों पर थूक के धब्बे मिले।अधिकारी ने कहा कि जब थाना प्रभारी से अस्वच्छता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ कर्मियों को दीवारों पर थूकना बंद करने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने अपनी आदत नहीं बदली। एसपी ने कहा कि चार दोषी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के तौर पर उन्हें मैदानी ड्यूटी से हटा दिया गया है।