मध्यप्रदेश : सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग तीसरे से छठे मंजिल तक पहुंची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश : सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग तीसरे से छठे मंजिल तक पहुंची

मध्यप्रदेश की राजधानी में स्थित सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग अब इमारत की तीसरी मंजिल से लेकर

मध्यप्रदेश की राजधानी में स्थित सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग अब इमारत की तीसरी  मंजिल से लेकर छठी मंजिल तक फैल गई है।शुरुआत में तो आग तीसरी मंजिल तक ही पहुंची थी। आपको बता दे इस मंजिल पर आदिम जाति कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय है।  घटना की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं1686578443 mp
इससे पहले, अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने कहा, “सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि वहां काम करने वाले कर्मचारी तुरंत कार्यालय से बाहर निकल गए। 15 दमकल गाड़ियां यहां मौके पर मौजूद हैं।” आग बुझाने के लिए। 50% आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।उल्लेखनीय  है कि राज्य आपदा आपात प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की टीम भी मौके पर मौजूद थी। नगर निगम की टीम के साथ भेल की फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।