फिर एक बार प्रेम कहानी का सफर मौत के साथ ख़तम, प्यार की मंजिल मुकम्मल न हो सकी ना सके एक दूजे के। इस आधुनिक युग में भी प्रेम को कुछ लोग गुनाह मानते है। ऐसे लोगो की मानस्किता समाज में गंभीर परिणाम लाती है।मध्यप्रदेश में एक पिता ने अपनी पुत्री और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार शवों को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी में फेंक दिया आरोपी के गुनाह कबूल करने के बाद केस की तस्वीर साफ़ होने लगी।इसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए एक टीम को नदी पर शवों की खोज करने के लिए भेजा। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और गोताखोरों को तैनात किया।
एक जैसी घटना होने पर पुलिस को शक
पुलिस के आला अधिकारी के अनुसार गांव रतन बसई निवासी राजपाल तोमर ने तीन जून को अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई ओर ठीक अगले दिन मृतक लडके के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत और परिजनों द्वारा दी जानकारी के आधार पर खोज की। पुलिस को दोनों के केस में समानता मिली दोनों की उम्र ,गुमशुदगी की तिथि उसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल निकली। जहां अब पुलिस के सामने तथ्य की साथ इस केस में कुछ तस्वीर साफ होने लगी।
लड़का और लड़की एक दूसरे को जानते
जांच में पता चला दोनों के दूसरे को जानते थे , और लगातार संपर्क में रहते थे। करवाई के दौरान लड़की के पिता से सवाल जवाब करे तो उन्होंने अपना अपराध काबुल किया और खुलासे में बताया की उसने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को जान से मार के नदी में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे की मुख्य वजह लड़की के परिवार मर्जी के खिलाफ पीड़ितों के सबंध बताए जा रहे।