देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने ऐसा बयान दिया हैं जो विवाद का कारण बन सकता है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि ईंधन की बढ़ती कीमतों से आने वाले पैसे का उपयोग गरीब आदमी के लिए किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने मंगलवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, क्या हम साइकिल से सब्जी मंडी जाते हैं? यह हमें स्वस्थ रखेगा और प्रदूषण को दूर रखेगा… कीमतें अधिक हैं लेकिन इससे आने वाले पैसे का उपयोग गरीब आदमी के लिए किया जा रहा है। यह बात मैंने अकेले आम नागरिकों के लिए नहीं की है। मैंने अपने लिए भी की है।
सीतारमण का नया प्रोत्साहन पैकेज, लघु-मझौल उद्यमों को और डेढ़ लाख करोड़ रुपये के सस्ते कर्ज की सुविधा
उन्होंने कहा, आप मेरी 30 दिनों की डायरी उठाकर देखेंगे तो पता लगेगा कि मैं कितने दिन गाड़ी से चलता हूं और कितने दिन साइकिल से चलता हूं। ‘मैं मानता हूं कि महंगाई है, लेकिन पेट्रोल और डीजल का पैसे किसी नेता के घर थोड़ी जा रहा है। वह रकम तो घूम फिरकर देश के गरीबों के पास ही जा रहा है। उन लोगों को मिल रहा है, जो कोरोना काल में काम नहीं कर पाए। उन्हें दिवाली तक मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है।’
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत में ईंधन की कीमतों में वृद्धि के पीछे मुख्य कारणों में से एक यह है कि हमें 80 प्रतिशत तेल का आयात करना पड़ता है। ईंधन के बढ़ते दामों में होती बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है।