मध्य प्रदेश : केस वापसी के लिए दबंगो ने दलित युवक की हत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश : केस वापसी के लिए दबंगो ने दलित युवक की हत्या

पुराना घाव और पुरानी दुश्मनी हमेशा बड़े नुकसान का कारण बनती है। ऐसे में सतर्क रह कर समय

पुराना घाव और पुरानी दुश्मनी हमेशा बड़े नुकसान का कारण बनती है। ऐसे में सतर्क रह कर समय रहते समस्या का समाधान ही सही है।  मध्य प्रदेश से मानवता को कंपा देनी वाली खबर सामने आ रही है।  प्रदेश के सागर जिले में पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने दलित युवक को मौत के हवाले कर दिया।  इस बीच – बचाव करने आई माँ के साथ भी हाथापाई कर मारपीट की। मृतक की माँ को अस्पताल में भर्ती कराया गया।   
कांग्रेस ने साधा निशाना 
दरअसल मामला मृतक की बहन से  छेड़छाड़ के पुराने केस जुड़ा है।  इस मर्डर में पुलिस ने 9 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।  घटना के बाद पुरे जिले में एक भय का मौहल बना है। पुलिस मामले को गंभीरता के साथ ले रही है।  इस मुद्दे पर अब कांग्रेस मौजूदा सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रही है। 
भाई ने बताया क्या हुआ 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना 24 अगस्त को बरोदिया गांव के नौनागिर में घटी । मृतक के भाई ने मुताबिक  24 अगस्त को विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत उनके अन्य साथी घर आए थे. वे बहन के साथ छेड़छाड़ वाले केस को वापस लेने का दबाव बनाने आए थे।   वे हम पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे।  उस समय  मां ने भी कहा था कि राजीनामा कर लेंगे।   इसके बावजूद वे धमकाकर घर से चले गए।   वे बाहर जाकर बस स्टैंड की ओर चले गए।   इस बीच इन दबंगों को मेरा 18 साल का भाई नितिन अहिरवार मिल गया।  
मारपीट में मां घायल 
मृतक के भाई ने बताया कि यहां सभी ने उसके साथ जमकर मारपीट की।   इस विवाद की सूचना किसी ने मां को दी। मां बदहवास सी मौके पर पहुंची और नितिन को आरोपियों से छुड़ाने की कोशिश की। इस पर दबंगों ने मां के साथ भी मारपीट कर दी।   उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर उसे पीटा। उसे इतना मारा कि वह बेहोश हो गया।  आरोपी बेहोश होने के बाद भी भाई के साथ मारपीट करते रहे।   घटना के बाद हम नितिन को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  मारपीट में मां घायल हुई है।  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।