देश में इस समय कोरोना का प्रकोप गहराता जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। कोरोना के बिगड़ते हालातों के बीच भी नेताओं की अजीबो-गरीब बयानबाज़ी जारी है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे तो उनको डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों से संबंधित समस्याएं बताईं। इनके निदान के लिए मंत्री जी ने ऐसी सलाह दी कि वह सवालों में घिर गए।
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री तो डॉक्टरों ने उन्हें वहां की समस्याएं बताईं। डॉक्टरों ने बताया कि कई मरीज ऐसे हैं जो कोरोना से ठीक होने के बाद भी घर नहीं जाना चाहते, ऐसे में बिस्तर घिरे रहते हैं और कई बार ऑक्सीजन सप्लाई भी प्रभावित होती है।
समस्याओं पर गोपाल भार्गव ने कहा कि मरीजों को बोलो कि घर जाओ वरना मरोगे तो इसके गारंटी नहीं है। यही नहीं मंत्री ने डॉक्टरों को सलाह दी कि वो मरीजों से मिलना बद कर दें। मंत्री गोपाल भार्गव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। गोपाल भार्गव के अलावा उनके साथ कई स्थानीय नेता भी मौजूद हैं।
ऐसे में संबंधित डॉक्टर ने कहा कि पूरे जिले से मरीज यहां आ रहे हैं। किसी को मना नहीं कर सकते क्योंकि सरकारी अस्पताल है। डॉक्टरों ने कहा कि जो मरीज अच्छे हो गए हैं, वे घर नहीं जाना चाह रहे हैं। जिनका ऑक्सीजन स्तर 96-98 पर आ गया है वो भी घर नहीं जा रहे हैं।
डॉक्टर ने अपनी परेशानी को बताते हुए कहा कि कल 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए थे, जिनमें से एक मरीज घर गया। अब जब तक पुराने मरीज घर नहीं जाएंगे, तब तक नए मरीज कहां रखे जाएंगे। मरीजों को डर है कि घर जाकर ऑक्सीजन स्तर कम हो जाएगा। वहीं ऑक्सीजन की खपत भी ज्यादा हो रही है।