मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने प्रज्ञा ठाकुर पर बोला हमला

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेता भी इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे चुके

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से संबंधित बयान पर उठे विवाद के बीच प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोला है। मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट के जरिए परोक्ष रूप से प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोलते हुए लिखा है ‘उसने सत्य, अहिंसा, त्याग और विश्वास की हत्या की थी। यह देश का दुर्भाज्ञ है कि उसके अनुयायी समाज को बांटकर आज संसद का हिस्सा बने हुए हैं।


‘प्रज्ञा ठाकुर ने कल लोकसभा में एक संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गोडसे को‘देशभक्त’ बताने संबंधी बयान दे दिया, हालाकि इसे कार्यवाही से विलोपित कर दिया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी और प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोल रही है। इसके पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य नेता भी इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। 

कमलनाथ ने कहा है कि राहुल गांधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वालीं प्रज्ञा ठाकुर को कतई माफ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी सांसद ठाकुर को दिल से कभी माफ नहीं करने की बात कह चुके हैं। इसके बावजूद सांसद ने लोकतंत्र के पवित्र मंदिर में इसी तरह का बयान दोहराया है और उन्हें माफ कतई नहीं किया जाना चाहिए। कमलनाथ ने कल ही ट्वीट के माध्यम से कहा था कि वे बीजेपी से यह भी जानना चाहते हैं कि वो गांधीजी के साथ है या गोडसे के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।