मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हर जिले में विकास यात्रा का मकसद सभी लोगों का हो कल्याण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हर जिले में विकास यात्रा का मकसद सभी लोगों का हो कल्याण

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में जारी विकास यात्राएं जनता की भलाई

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में जारी विकास यात्राएं जनता की भलाई और सेवा के लिए हैं। विकास यात्रा का प्रभाव सकारात्मक हो रहा है। यात्रा में जनता जुड़ी रही है , विभिन्न नवाचार भी किए जा रहे हैं।  चौहान कल यहां निवास कार्यालय समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलों में जारी विकास यात्रा के संबंध में समीक्षा कर रहे थे।
इस यात्रा में भाजपा के कई नेता रहे मौजूद
 चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित थे। जिलों के जन-प्रतिनिधि और अधिकारी वर्चुअली जुड़। मुख्यमंत्री ने हाल ही में उमरिया, धार, बड़वानी, बैतूल, कटनी, मुरैना आदि जिलों में किए गए नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूरी टीम विकास यात्रा को सफल बनाने में लगी हुई है। जन-प्रतिनिधि, प्रशासन और कार्यकर्ता जनता के कल्याण के इस महायज्ञ में जुटे हुए हैं।
हर जिले में पौधे लगाकर शुरु हो विकास यात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 फरवरी को उन्हें पौधे लागते हुए दो साल पूर्ण हो जाएंगे। इस दिन सभी जिलों में पौधे लगा कर विकास यात्रा प्रारंभ हो। डिंडोरी, उज्जैन, सतना, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, रतलाम, ग्वालियर, झाबुआ, छतरपुर, सागर, सिवनी, गुना, इंदौर, मण्डला, श्योपुर और मंदसौर जिले के जन-प्रतिनिधियों ने विकास यात्रा और उसमें किए जा रहे नवाचारों की जानकारी दी।
1676613687 4
लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन होगा शुरु
चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के आवेदन 5 मार्च से भरवाना शुरू कर दें। आवेदन ऑफ लाइन भरवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शेष समय में सभी जिलों में विकास यात्रा का आयोजन अच्छा हो। उन्होंने सागर कलेक्टर को संत रविदास महाराज का भव्य मंदिर बनाने के संबंध में निर्देश दिए।
1676613786 4444

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।