मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी गरीब भाई-बहनों को मकान की सौगात देते हुए आज कहा कि वे ऐसे सभी भाई बहनों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि प्रदेश में कोई भी गरीब बिना छत के नहीं रहेगा।
चौहान ने खंडवा से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 79,039 हितग्राहियों के खातों में 627 करोड़ रूपये की सहायता राशि अंतरित आवासों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आशीर्वाद से आज 1 लाख 29 हजार शहरी गरीब भाइयों-बहनों को मकान की सौगात मिल रही है।
वे प्रदेश के ऐसे सभी भाइयों-बहनों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि मध्यप्रदेश में कोई भी गरीब बिना छत के नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को भी जीने का हक और मुस्कुराने का अधिकार है। ये धरती उनकी भी है। यह संसाधन भी उनके है, ये जमीनें, ये जंगल, ये खदानें में सबका हक है।
इसलिए जरूरी है कि गरीबों को भी विकास में पूरा हक दिया जाए। उन्होंने कहा कि खंडवा के इस रवींद, भवन का नाम किशोर दा के नाम पर रखा जाएगा। ये टंट्या मामा की भी भूमि है और हमने यहां स्मारक बनाया। आजादी का अमृत महोत्सव का एक भव्य कार्यक्रम टंट्या मामा की जन्मभूमि पर मनाया जाएगा।
उनके नाम पर स्मारक को भव्य स्वरुप प्रदान किया जाएगा। चौहान ने कहा कि यहां ओंकारेश्वर है, यहां ममलेश्वर है, यहां नर्मदा मैया है, यहां दादा धूनि वाले हैं, यहां संत सिंगाजी महाराज हैं, यहां बुखारदास जी, संत सेवालाल जी जैसे अनेक संत हैं। इस भूमि को वे बारंबार प्रणाम करते हैं।
उन्होंने कहा कि जिनके पास जमीन का टुकड़ है, पट्टा नहीं है। उनको हम पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे। गरीब को जमीन और छत दोनों का मालिक बनाया जाएगा। यही सामाजिक न्याय है।