मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया

चौहान ने ट्वीट के माध्यम से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा ‘धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद

धार जिले के तिरला थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में कई श्रमिक बंधुओं के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से संवेदना व्यक्त कर कहा कि “ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र , स्वस्थ होने तथा शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं।”
1601971559 screenshot 1
 धार से मिली खबर के अनुसार आज तड़के तिरला थाना क्षेत्र के इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चिखलिया के समीप मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को एक टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में छह मजदूरों की मौत हो गई। इनमें से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूरों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है। यह सभी मजदूर धार जिले के टांडा निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।