मध्य प्रदेश में एक पांच साल की बच्ची को कुत्ते ने काटा है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है, जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया है। कहा जा रहा की मामला खरगोन का है। बच्ची पर जब हमला हुआ था। उस समय वो सामान लाने बाजार की तरफ गई थी। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बच्ची को कराया गया था अस्पताल में भर्ती
एक रिपोर्ट के अनुसार मृतका बच्ची का नाम सोनिया बताया जा रहा है। कहा जा रहा कि बच्ची के माता पिता ने उसे सामान लाने के लिए दूकान भेजा था। इसी दौरान कुत्तों ने उसकी गर्दन दबोच ली। ग्रामीणों ने मुश्किल से कुत्तों की गिरफ्त से बच्ची को बचाया। फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी।
मजदूरी करता है मृतका बच्ची का परिवार
इस बारे में परिवार ने बताया कि उनका पूरा परिवार मजदूरी करता है। वो अभी हाल में ही बकावां गांव में रहने आए है। वो लोग यही मजदूरी करते है। उनकी बेटी बाजार गई थी। लौटने के समय आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर वो अपने बेटी को बचाने गए थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।