मध्य प्रदेश : इंदौर में बीएसएफ के 25 जवान कोरोना से संक्रमित, स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्य प्रदेश : इंदौर में बीएसएफ के 25 जवान कोरोना से संक्रमित, स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के

कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के 25 जवान संक्रमित मिले हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान मिले 618 नए मरीजों में बीएसएफ के स्थानीय परिसर के 25 जवान शामिल हैं। हालांकि, इन जवानों में महामारी के लक्षण नहीं हैं।
सभी जवानों की हालत ठीक 
सीएमएचओ ने बताया कि बीएसएफ के संक्रमित जवानों को शहर में कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए देखभाल केंद्र में रखा गया है और उनकी हालत ठीक है। उन्होंने बताया, आवश्यकता पड़ने पर इस देखभाल केंद्र में कोरोना वायरस के 1,200 संक्रमितों को भर्ती किया जा सकता है। इसके साथ ही, स्थानीय अस्पतालों में महामारी के मरीजों के लिए 10 हजार बिस्तर तैयार किए जा सकते हैं।
कोरोना से सबसे प्रभावित जिला है इंदौर 
स्वास्थ्य अधिकारी  ने बताया कि अभी ज्यादातर संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है और वे पृथक-वास में इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं। राज्य में इंदौर कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के 1,56,151 मरीज मिले हैं, जिनमें से 1,397 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।